Realme के पोर्टफोलियो में कई किफायती स्मार्टफोन शामिल है. आज हम एक स्पेशल डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें किफायती फोन को और सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, Realme के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर Realme Festive Days सेल चल रही है. इस दौरान Realme narzo N53 को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए इस डील और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
Realme narzo N53 को भारत में 18 मई 2023 को लॉन्च किया था और भारत में इसकी सेल 24 मई से शुरू हुई थी. दो वेरिएंट में आने वाले इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी थी.
Realme narzo N53 पर अब 1,000 रुपये का डिस्काउंट का मिल रहा है, जिसके बाद 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये कर दी है. आइए इसके फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में जानते हैं.
Realme narzo N53 में 6.74-inch का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 450Nits की है.
Realme narzo N53 दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें से एक 4GB Ram और दूसरा 6GB Ram स्टोरेज में आता है. यह फोन दो कलर वेरिएंट Feather Gold और Feather Black में मौजूद है.
Realme narzo N53 में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W SUPERVOOC चार्चिंग के साथ आता है. यह फुल डे का बैटरी बैकअप दे सकती है.
Realme narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP AI प्राइमरी कैमरा दिया है.8MP AI सेल्फी कैमरा दिया है.
Realme narzo N53 फोन Android 13 बेस्ड Realme UI T Edition पर काम करता है. यह एक डुअल सिम फोन है और इसमें एक Micro SD Slot दिया है.