पहली सेल में पाएं इतना डिस्काउंट
Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme narzo 60x 5G है. यह एक Affordable 5G है. साथ ही कंपनी ने Realme NBuds T300 से भी पर्दा उठाया है.
रियलमी इससे पहले Realme narzo 60 सीरीज के तहत Realme narzo 60 5G और Realme narzo 60 Pro 5G को जुलाई में लॉन्च कर चुकी है.
Realme narzo 60x 5G की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.
रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड ऑफर के मुताबिक, लिमिटेड टाइम के लिए 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. पहली सेल 12 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Realme narzo 60x 5G में 6.72 Inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है. इसमें 680nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
Realme narzo 60x 5G में MediaTek Dimensity 6100+ के साथ Mali G57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 4GB Ram और 6GB Ram का ऑप्शन मिलता है. इसमें वर्चुअल रैम का भी एक्सेस है.
रियलमी के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो 5P lens और f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर है.
रियमली के इस हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है. यह हैंडसेट Android 13-बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा.
रियलमी के इस मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा. इसमें USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल किया है.