2 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme Narzo 60X 5G, ये है डील 

08 Oct 2023

Aajtak.in

Amazon Great Indian Festival सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन से लेकर कई प्रोडक्ट तक सस्ते में मिल रहे हैं. Realme Narzo 60X 5G पर भी कई हजार का डिस्काउंट है. 

Amazon पर कई ऑफर

Realme Narzo 60X 5G को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया है. एक महीने पुराने इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

सस्ता मिल रहा रियलमी फोन 

Amazon Sale के दौरान Realme Narzo 60X 5G की शुरुआती कीमत 10800 रुपये लिस्टेड की है. वहीं लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 12,999 है, जिसमें 4GB/128GB वेरिएंट मिलता था. 

ये है दमदार ऑफर 

Amazon सेल में मिलने वाले 10800 रुपये की डील में सभी ऑफर्स को शामिल किया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस पर 20% का ऑफ है. 

सभी ऑफर्स शामिल 

Realme Narzo 60x में 6.72 Inch का full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है. 680 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Realme Narzo 60X 5G 

Realme Narzo 60x में Mediatek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट का यूज़ किया है. इसके साथ Mali-G57 MC2 GPU का यूज़ किया जाता है. इस फोन में 4GB और 6GB रैम वेरिएंट मिलेगी. वहीं 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज मिलेगी. 

प्रोसेसर और रैम 

रियलमी के इस हैंडसेट में 6GB की Dynamic RAM का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फोन में 2TB तक का MicroSD Card का स्लॉट लगा सकेंगे. 

वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट 

Realme Narzo 60x के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, जो f/1.8 aperture के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा  2MP का डेप्थ कैमरा है. 8MP का फ्रंट कैमरा है. 

मिलेगा डुअल कैमरा 

Realme Narzo 60x  में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 1-50 प्रतिशत सिर्फ 29 मिनट में चार्ज हो जाता है. 

बैटरी और फास्ट चार्जर