Realme सस्ते में दे रहा ये 5G Phone, इसमें है 50MP कैमरा  और 5000mAh की बैटरी

02 Jan 2024

Realme ने साल 2023 में कई हैंडसेट को लॉन्च किया है, जिसमें 5G और नॉन 5G कई हैंडसेट शामिल हैं. इस दौरान Realme Narzo 60X 5G को भी लॉन्च किया था, जो अब सस्ते में मिल रहा है. 

मिल रहा सस्ता 5G Phone 

दरअसल, रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर एक सेल चल रही है. इस सेल का नाम Realme New Year Sale है. इस सेल में कई स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहे हैं. 

चल रही है सेल 

ऐसा ही फोन Realme Narzo 60X 5G है. इस हैंडसेट पर कंपनी ने डिस्काउंट लिस्टेड किया है. सेल के दौरान इस हैंडसेट को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

इस हैंडसेट पर डिस्काउंट 

Realme Narzo 60X 5G को सितंबर में लॉन्च किया था, जिसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये थी. इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये थी. 

क्या है पुरानी कीमत ?

Realme Narzo 60X 5G में 6.72-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 91.4 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 680Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Narzo 60X 5G के फीचर

यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 4GB Ram और 6GB Ram मिलती है. इसमें वर्चुअल रैम का भी फीचर है. 

Narzo 60X 5G का प्रोसेसर 

Realme Narzo 60X 5G के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 

Narzo 60X 5G का कैमरा 

Realme Narzo 60X 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 50 पर्सेंट बैटरी चार्ज हो जाती है. 

Narzo 60X 5G की बैटरी 

Realme Narzo 60X 5G में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें Realme UI 4.0 फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा. 

Narzo 60X 5G के अन्य फीचर्स