ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

इसकी शुरुआती कीमत मात्र 16,999 रुपये रखी गई है



इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है.


मोबाइल फोन की बैटरी 5,000mAh रखी गई है 


ग्राहकों के पास ब्लेड सिल्वर और स्वोर्ड ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन होने वाले हैं


इसके रियर में 48MP का शानदार प्राइमरी कैमरा रखा गया है


इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है


इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा भी दिया गया है

ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है




टेक की खबरें पढ़ें यहां