Flipkart और Amazon पर सेल की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अगर आपको यहां कोई पसंदीदा डील नहीं मिल रही है, तो आज आपको एक स्पेशल डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, Realme India के पोर्ट्ल पर भी दमदार सेल शुरू हुई है. इस सेल का नाम Realme Grand Republic Day Sale है.
रियमली की इस सेल के दौरान यूजर्स 4,000 रुपये तक सेव कर सकते हैं. इस सेल में कई 5G हैंडसेट शामिल हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
रियलमी की इस सेल में कई प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है, जिसमें बजट से लेकर मिड रेंज तक के हैंडसेट शामिल हैं. इसमें 108MP कैमरे वाला फोन भी शामिल है.
Realme Narzo 60 Pro 5G पर 4,000 रुपये का कूपन मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है . इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन दिया है.
Realme Narzo 60 Pro 5G में बैक पैनल पर 100MP का कैमरा दिया है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Narzo 60 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी है और उसके साथ 67W का फास्ट चार्जर दिया है.
रियलमी की इस सेल के दौरान Realme Pad 2 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस टैबलेट पर 2,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है.
Realme की इस सेल में दूसरे प्रोडक्ट भी सस्ते में खरीदने को मिल रहे हैं. इसमें TWS, Eerbuds और नेकबैंड को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.