ये है नई कीमत
Flipkart Big Billion Days सेल जल्द ही शुरू होगी, जिसका कई लोगों को इंतजार है. उससे पहले एक खास ऑफर मिल रहा है, जिसमें 2 हजार रुपये का ऑफ मिल रहा है.
Realme C53 फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जो सबसे सस्ता 108MP कैमरे वाला फोन है. फ्लिपकार्ट पर ये मोबाइल काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसके बाद 2000 रुपये तक का ऑफ लिस्टेड किया है.
फ्लिपकार्ट पर Realme C53 को कुछ शर्तों के साथ 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है, जिसे स्पेशल प्राइस टैग के साथ लिस्टेड किया है. 6GB रैम की पुरानी 13999 रुपये है ऑफ के बाद यह 11999 रुपये में लिस्टेड है.
Realme C53 में 6.74-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.
Realme C53 में octa-core Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4GB Ram और 6GB Ram के साथ आता है. साथ ही इसमें 64GB स्टोरेज और 128Gb स्टोरेज दी है.
Realme C53 में बैक पैनल पर 108MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जो f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है.
Realme C53 में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.0 aperture के साथ आता है. इससे यूजर्स वीडियो कॉल और सेल्फी ले सकता है.
Realme C53 में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इस हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.
Realme C53 हैडसेट Android 13 बेस्ड Realme UI T Edition पर काम करता है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर इंटरफेस देखने को मिलेगा.