मैग्नेट चार्जिंग के साथ आया Realme का ये स्मार्टवॉच

26th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey


Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने पिछले महीने Dizo Watch Pro को भारत में लॉन्च किया था. 

इस वॉच में स्क्वायर शेप वाला डायल दिया गया है. डायल की बॉडी प्लास्टिक की है और इसकी फिनिशिंग ग्लॉसी है. ये कीमत के हिसाब से काफी प्रीमियम लुक देती है.

डायल में राइट साइड में एक कंट्रोल बटन दिया गया है. साथ ही यहां रबर स्ट्रैप दिए गए हैं. जो पहनने में कंफर्टेबल है.

 इस वॉच में मैग्नेट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. अच्छी बात ये है कि इसमें GPS सिस्टम भी इनबिल्ट है.

डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP68 सर्टिफाइड है. लेकिन, इसे पहनकर स्विमिंग नहीं की जा सकती है. 

डिस्प्ले की बात करें तो यहां 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75-इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.


इस वॉच को रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है. ऐप की कनेक्टिविटी काफी स्टेबल रहती है. इसमें ब्ल्टूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है.

इसका ऐप भी काफी सिंपल और इजी टू यूज है. यह वॉच हैंग या लैग भी नहीं करती. लेकिन, टच में थोड़ी दिक्कत है.

स्पोर्ट्स मोड्स की बात करें तो यहां टोटल 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. बाकी यूजर्स इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

हेल्थ बेस्ड फीचर्स की बात करें तो आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर मिलेगा और ये काफी हद तक एक्यूरेट रिस्पॉन्स भी देता है.

इसमें हार्ट रेट सेंसर और स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है. बाकी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और फाइंड माय फोन जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे.

बैटरी की बात करें तो इसमें 390mAh की बैटरी दी गई है. इसे सिंगल चार्ज के बाद रेगुलर यूज में हमने आराम से 9 से 10 दिन तक चलाया जा सकता है.


फिलहाल इस घड़ी को फ्लिपकार्ट से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...