ये है Realme की 1,999 रु वाली स्मार्टवॉच 

September 18, 2021 By Saket Singh Baghel

Realme टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने बीते दिनों भारत में DIZO Watch 2 को लॉन्च किया है. 

DIZO Watch 2 की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. 

हालांकि, सीमित समय के लिए इसकी बिक्री 1,999 रुपये में होगी.

ग्राहक इसे क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी वाइट और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 22 सितंबर से की जाएगी. 

DIZO Watch 2 में 1.69-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. 

ये वॉच 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है.

DIZO Watch 2 में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, सिडेंट्री और हाइड्रेशन रिमाइंडर दिया गया है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें