Realme के Dizo की पहली स्मार्टवॉच भारत में हाल ही में लॉन्च की गई है.
इसे Dizo Watch नाम दिया गया है.
Dizo Watch की कीमत वैसे तो 3,499 रुपये है लेकिन शुरू में इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Realme Dizo Watch को ग्राहक स्पेशल डिस्काउंट के तहत 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ग्राहक इसे कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
इसमें 1.4-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले 320x320 pixels के साथ दिया गया है.
इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें आउटडोर वॉक, आउटडोर रन और योग जैसे मोड्स शामिल हैं.
कंपनी का दावा है वॉच 12 दिन की बैटरी लाइफ देगी.