Realme TechLife ब्रांड DIZO ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स DIZO Buds Z को लॉन्च कर दिया है.
DIZO Buds Z की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है.
हालांकि, ग्राहक स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत इसे 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे.
इस डिवाइस को ऑनिक्स, लीफ और पर्ल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
एक बड का वजन महज 3.7 ग्राम है.
इन बड्स में कंपनी ने टच कंट्रोल्स भी दिए हैं.
ऑडियो की बात करें तो DIZO Buds Z में 10mm लार्ज डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.
इन TWS ईयरबड्स में पैसिव नॉयज कैंसिलेशन और एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है.