8999 रुपये में मिलेगी 8GB Ram और 50MP कैमरा
Realme ने भारत में नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Realme C51 है. इस फोन में 50MP का डुअल कैमरा समेत कई आकर्षक फीचर्स हैं.
Realme C51 की कीमत 8999 रुपये रखी है. यह फोन दो कलर वेरिएंट Mint Green और Carbon Black में आता है. ऑफिशियल वेबसाइट पर 500 रुपये का बैंक ऑफर्स लिस्टेड है.
Realme C51 में 6.71-inch का IPS LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.
Realme C51 के इस हैंडसेट में octa-core Unisoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Mali-G57 GPU के साथ आती है. इसमें 4GB की LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Realme C51 के इस हैंडसेट में वर्चअल रैम का फीचर है, जिसकी मदद से इस फोन में 8GB Ram तक का एक्सेस किया जा सकेगा, जिसमें ऑनबोर्ड 4GB Ram है.
रियलमी के इस हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB की कैपिसिटी वाला कार्ड लगा सकते हैं.
Realme C51 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का f/1.8 aperture के साथ आता है. सेकेंडरी AI lens है. इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है.
Realme C51 में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ऐसे में इस फोन की बैटरी जल्द चार्ज होगी.
रियलमी के इस हैंडसेट में 4G VoLTE का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है, जो फोन को अनलॉक करने का काम आता है.