इस डिवाइस को Realme Buds Neo के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है.
Realme Buds 2 Neo की कीमत 499 रुपये रखी गई है
इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है.
Realme Buds 2 Neo में 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.
नए ईयरफोन्स में 90-डिग्री एंगल वाला ऑडियो जैक दिया गया है.
इसमें HD माइक्रोफोन भी दिया गया है.
इन-लाइन रिमोट में सिंगल बटन दिया गया है.
इसे रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.