Realme का नया स्मार्ट बैंड 2,999 रु में

September 24, 2021 By Saket Singh Baghel

Realme Band 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 

Realme Band 2 की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है.

इस नए फिटनेस बैंड को ग्राहक फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

इसकी बिक्री 27 सितंबर दोपहर 12 बजे से की जाएगी. 

इस नए फिटनेस ट्रैकर में 500 nits ब्राइटनेस और 167x320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच डिस्प्ले दिया गया है. 

 इस बैंड में यूजर्स को 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे.

इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है. 

Realme Band 2 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी है.

टेक की खबरें यहां पढ़ें