Realme फेस्टिव सीजन में देगा 800 करोड़ रुपये का ऑफर

जल्द शुरू होगी सेल

22 Sep 2023

Aajtak.in

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. दिवाली और न्यू ईयर से पहले बहुत से लोग काफी शॉपिंग भी करते हैं. इस मौके का फायदा उठाने के लिए ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon से लेकर कई ब्रांड भी तैयारी करते हैं. 

जल्द शुरू हो रहा फेस्टिव सीजन 

फेस्टिव सीजन से पहले Realme ने ऐलान किया है कि वह कुल 800 करोड़ रुपये का डिस्काउंट, डील्स और एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स के रूप में देगा. 

Realme का बड़ा ऐलान

Realme की तरफ से दिए जाने वाले इस ऑफर का बेनेफिट्स स्मार्टफोन, ऑडियो, टैबलेट और अन्य गैजेट्स पर उठाया जा सकेगा. यह ऑफर Realme Festive Days Sale के दौरान पेश किया जाएगा.

किन प्रोडक्ट पर ऑफर? 

रियलमी की तरफ से मिलने वाले ये ऑफर सिर्फ Realme.com तक सीमित नहीं रहेंगे. इसके बेनेफिट्स  Flipkart और Amazon से भी लिए जा सकेंगे. ये जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है. 

कहां-कहां मिलेगा ऑफर?

रियलमी ने Realme VIP प्रोग्राम मेंबरशिप का भी ऐलान किया है. इस मेंबरशिप के तहत यूजर्स एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. यह डिस्काउंट सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह असेसरीज पर भी फायदा देगा. 

Realme VIP प्रोग्राम

रियलमी वीआईपी प्रोग्राम के तहत यूजर्स को Realme Care+ और रिवॉर्ड्स पॉइंट्स मिलेंगे.कॉम्प्लीमेंट्री फोन क्लिनिंग सर्विस मिलेगी. इस प्लान में स्टिकर भी मिलेंगे. 

रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे 

Realme VIP membership के तहत यूजर्स को स्पेशल ऑफर्स और एक्सक्लूसिव प्राइसिंग का अर्ली एक्सेस मिलेगा. साथ ही 12 महीने की नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. 

स्पेशल ऑफर का अर्ली एक्सेस

रियलमी के पोर्टफोलियों में ढेरों गैजेट शामिल हैं. इसमें मोबाइल, TWS, Neck bank, Smartwatch, Smart Tv और AC तक शामिल है. 

स्मार्टफोन के अलावा कई प्रोडक्ट 

Realme C53 का हाल ही में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 10999 रुपये है. इसमें 50MP AI कैमरा दिया है. 

Realme C53 का नया वेरिएंट