मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Realme के सस्ते 5G फोन को ट्राई कर सकते हैं, जो हाल में लॉन्च हुआ है. हम बात कर रहे हैं Realme 11X 5G की.
वैसे तो इस फोन की सेल 30 अगस्त को होगी, लेकिन कंपनी एक स्पेशल सेल के जरिए इसे आज यानी 25 अगस्त को बेच रही है. ये फोन रियलमी एनिवर्सरी सेल का हिस्सा होगा.
Realme 11x 5G की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.
वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आएगा. ये दो कलर- मिडनाइट ब्लैक और डॉन पर्पल में खरीदा जा सकता है.
दोनों ही हैंडसेट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट SBI और HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा. कंपनी इसके साथ ही यूजर्स को Realme Buds Air 5 जीतने का मौका दे रही है.
ये फोन 6.5-inch के IPS LCD FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. हैंडसेट 64MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 मिलता है.
हैंडसेट 6GB RAM और 8GB RAM ऑप्शन में आता है. इसमें 128GB स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.