5 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

केवल 999 रुपये में मिल रहा है Realme का ये 5G स्मार्टफोन? जानें डील

Realme 10 Pro 5G को केवल 999 रुपये में खरीदने का मौका कंपनी दे रही है. 

हालांकि, इसके साथ एक कंडीशन भी है. इस फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. 

अगर आप कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो 18,999 रुपये की जगह केवल 999 रुपये में फोन को खरीद सकते हैं. 

999 रुपये में इस फोन को लेने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेना होगा. 

कंपनी इस फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. ये ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. 

इसके अलावा कंपनी बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट भी दे रही है. 

एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है. अगर आपका फोन हायर-एंड का है तभी आपको पूरी वैल्यू मिलेगी. 

नॉर्मली आप अपने हायर-एंड वाले फोन को एक्सचेंज नहीं करना चाहेंगे. 

कम दाम वाले पुराने फोन को भी आप एक्सचेंज करके आप नए  Realme 10 Pro 5G खरीदने पर कुछ छूट पा  सकते हैं.