realbotix 9ITG 1736488732936

बाजार में आ गई AI रोबोट गर्लफ्रेंड, इतने रुपये है कीमत

AT SVG latest 1

10 Jan 2025

Credit: Realbotix

realbotixITG 1736488735876

हॉलीवुड मूवी Her में एक रोबोट और इंसान के रिश्ते का फ्यूचर कॉन्सेप्ट दिखाया गया है. क्या हो अगर असल जीवन में भी ऐसा ही हो जाएगा. 

रोबोट से इंसान का रिश्ता 

Credit: Realbotix

realbotix 8ITG 1736488731346

यानी आपको रियल लाइफ में भी मूवी की तरह ही एक रोबोट पार्टनर मिल जाए. CES 2025 में एक ऐसी रोबोट दिखाई गई है, जो आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती है.

CES में किया पेश 

Credit: Realbotix

realbotix 7ITG 1736488729574

अमेरिकी फर्म Realbotix ने AI रोबोट्स की एक रेंज पेश की है, जो कई सारे काम कर सकते हैं. कंपनी के रोबोट्स की कीमत 12000 डॉलर से शुरू होती है. 

खरीद सकते हैं आप

Credit: Realbotix

realbotix 6ITG 1736488728213

इस कीमत में आपको सिर्फ एक सिर मिलता है, जो बातें कर सकता है. वहीं 1,75,000 डॉलर में आपको टॉप प्रोडक्ट Aria मिलती है.

कितनी है कीमत? 

Credit: Realbotix

realbotix 5ITG 1736488726804

ये रोबोट इंसानों की तरह दिखती है. कंपनी के CEO Andrew Kiguel का कहना है कि उनके रोबोट्स को मेल या फीमेल किसी भी रूप में कॉन्फिगर किया जा सकता है. 

कॉन्फिगर करा सकते हैं आप 

Credit: Realbotix

realbotix 4ITG 1736488725426

यहां तक की इनके रोबोट्स को किसी सेलिब्रिटी या हिस्टोरिकल फिगर का रूप भी दिया जा सकता है. उनका कहना है कि वे अपने रोबोट को इंसानों की तरह बनाना चाहते हैं. 

मर्जी की सूरत दे सकते हैं 

Credit: Realbotix

realbotix 3ITG 1736488723846

Aria को लेकर Andrew Kiguel का कहना है ये दुनिया की सबसे रियलिस्टिक रोबोट है. उन्होंने कहा है कि हम रोबोट के फेशियल एक्सप्रेशन पर काम कर रहे हैं. 

क्या है कंपनी का कहना?

Credit: Realbotix

realbotix 2ITG 1736488722514

Andrew Kiguel ने कहा कि उनके रोबोट्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तरह एक्ट कर सकते हैं. वे आपको पहचान सकते हैं. 

पहचान भी सकते हैं 

Credit: Realbotix

realbotix 10ITG 1736488734487

Aria की आंखों में कैमरा लगा है जिसका इस्तेमाल वो विजुअल रिकॉग्नाइजेशन के लिए करती है. आप क्या कर रहे हैं ये भी इस रोबोट को पता चलता है.

आंखों में रहा है कैमरा 

Credit: Realbotix