27 Aug 2025
Credit: Unsplash
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कभी वे बैंक के नाम पर तो कभी किसी सरकारी एजेंसी के नाम पर आपको फोन या मैसेज करते हैं.
Credit: Unsplash
कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब ये स्कैमर्स आपको फर्जी लिंक SMS के जरिए भेजते हैं. जैसे ही उन लिंक्स पर क्लिक करते हैं आप स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं.
Credit: Unsplash
इससे बचने के लिए आपको सिर्फ कुछ कोड्स को समझना होगा. दरअसल, अब SMS एक कोड के साथ आते हैं, जो उनके अंत में होता है.
Credit: Unsplash
जैसे ट्रांजेक्शन, बैंक्स और दूसरी सर्विसेस से जुड़े जो SMS आते हैं, इनके अंत में S लिखा होता है. यहां S का मतलब सर्विस से है.
Credit: Unsplash
वहीं सरकारी योजना, सरकार के भेजे अलर्ट्स जैसे मैसेजेज के साथ आपको G कोड दिखेगा. यहां G सरकार को दिखाता है.
Credit: Unsplash
तीसरा कोड है P, जो प्रमोशनल SMS के लिए इस्तेमाल होता है. ऐसे SMS जिन्हें किसी सर्विस के प्रमोशन के लिए भेजा गया है, उनमें इसका इस्तेमाल होता है.
Credit: Unsplash
अगर आपके फोन पर आने वाले SMS में ये कोड्स दिख रहे हैं, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि वो किस संबंध है.
Credit: Unsplash
कोई SMS इनके अतिरिक्त है, यानी उसमें कोई कोड नहीं दिख रहा है, तो उसकी दो कंडीशन हो सकती है. या तो वो पर्सनल है या फिर स्कैम हो सकता है.
Credit: Unsplash
यानी उस मैसेज को किसी इंडीविजुअल ने भेजा होगा. ऐसे मैसेज में अगर लिंक है, तो उन पर क्लिक ना करें और स्कैमर्स के जाल में ना फंसे.
Credit: Unsplash