05 Apr 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है. मंदाना की ये फोटोज Salalah की है.
इन फोटोज में उनके हाथ में खास बैंड दिख रहा है. ये बैंड रश्मिका ही नहीं कई दूसरे सेलिब्रिटी भी पहनते हैं, जो बहुत ही खास है.
रश्मिका के हाथ में दिख रहा बैंड Whoop है, जो एक फिटनेस ट्रैकर है. इस बैंड का इस्तेमाल विराट कोहली और दूसरे प्लेयर्स भी करते हैं.
Whoop Band पिछले साल ही भारत में लॉन्च हुआ है. इस बैंड में आपको कोई डिस्प्ले नहीं मिलता है, जिसकी वजह से ये लोगों को डिस्ट्रैक्ट नहीं करता है.
ये बैंड आपके पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक करता है और उसके आधार पर शरीर की स्थिति के बारे में जानकारी देता है. ये सारी डिटेल आपको फोन पर मिलेंगी.
ये डिवाइस आपको मेंबरशिप के साथ खरीदना होता है. यानी आप इसे सिर्फ एक बार खरीदकर हमेशा के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
इसकी सर्विस सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होती है. फिलहाल आप इस बैंड को 26,999 रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं.
इस कीमत में आपको ट्रैकर के साथ 12 महीनों का Whoop बैंड सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एक साल के बाद आपको सब्सक्रिप्शन दोबारा खरीदना होगा.
बता दें कि इसकी ऐनुअल मेंबरशिप 29,990 रुपये में आती है. अगर आप अपनी मेंबरशिप को रिन्यू करते हैं, तो आपको 23,900 रुपये देने होंगे.