तपती गर्मी में भी कैसे काम करता है AC वाला हेलमेट, इतनी है कीमत

31 May 2024

प्रचंड रूप ले चुकी गर्मी ने ट्रैफिक पुलिस के काम को मुश्किल कर दिया है. ऐसे में तमाम राज्यों में ट्रैफिक पुलिस को AC वाले हेलमेट दिए जा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस करेगी यूज 

इस लिस्ट में अब झारखंड का नाम भी जुड़ने वाला है. रांची ट्रैफिक पुलिस को जल्द ही AC वाला हेलमेट मिलेगा. इसका ट्रायल अभी शुरू किया जा रहा है. 

रांची पुलिस को मिलेगा हेलमेट 

अगर ट्रायल सफल रहा, तो सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ये हेलमेट दिया जाएगा. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस सिर्फ एक यूनिट ही ट्रायल के लिए मंगाया है. 

अभी किया जाएगा ट्रायल 

क्या आपने सोचा है कि एक छोटे से हेलमेट में AC कैसे फिट किया जाता है. कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस को AC वाला हेलमेट दिया जा चुका है.

कैसे फिट होता है AC? 

AC हेलमेट कई कंपनियां तैयार कर रही हैं. हालांकि, जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें दिख रहे हेलमेट को हैदराबाद की Jarsh Safety ने तैयार किया है. 

इस कंपनी ने किया है तैयार 

इन हेलमेट में 200 ग्राम का AC लगता है, जो 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक राहत देता है. AC को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी यूज की जाती है. 

कितनी कूलिंग मिलती है? 

रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. AC वाले हेलमेट की कीमत 13 हजार से 20 हजार रुपये के बीच होती है. 

इतने रुपये तक है कीमत

ये हेलमेट ISO और OHS सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं. कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट लो-पावर पर काम करता है, जिससे इसके फेल होने और शॉर्टसर्किट का रिस्क कम हो जाता है. 

लो पावर पर करता है काम 

इन हेलमेट्स में वेंट मिलता है, जिससे ठंडी हवा आती है. आंखों की सुरक्षा के लिए प्लासिक शिल्ड का दी गई है.

प्लास्टिक शिल्ड मिलती है 

हेलमेट को पावर देने वाली बैटरी इससे अलग होती है. बैटरी को अपनी कमर पर पहनना होता है. बैटरी लो होने पर लाल लाइट जलने लगती है. 

अलग से आती है बैटरी