31 July 2025
Credit: Asus
Asus ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर राज शमानी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया है. राज शमानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
Credit: Asus
खासकर विजय माल्या के साथ उनके पॉडकास्ट के बाद से वो चर्चा में बने हुए हैं. 28 साल के राज ने कई दिग्गजों के साथ पॉडकास्ट किया है.
Credit: Asus
Asus ने उन्हें अपनी ExpertBook सीरीज का एंबेसडर बनाया है. बता दें कि यूट्यूब पर राज के 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
Credit: Asus
बता दें कि Asus ने अपने एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स पर ड्रॉप जोन सर्विस को लॉन्च किया है. इस सर्विस के तहत यूजर्स अपने लैपटॉप को स्टोर पर रिपेयर करा सकते हैं.
Credit: Asus
इसके लिए उन्हें सर्विस सेंटर नहीं जाना होगा. हालांकि, ये सर्विस चुनिंदा स्टोर्स पर ही रिलीज की गई है, जो दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, मुंबई और कोयंबटूर में स्थित हैं.
Credit: Asus
ड्रॉप जोन सर्विस के तहत कंज्यूमर्स अपने नजदीकी Asus Store पर लैपटॉप को जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सर्विस सेंटर तक नहीं जाना होगा.
Credit: ITG
स्टोर पर मौजूद एग्जीक्यूटिव शुरुआती जांच करेंगे और फिजिकल डैमेज व सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक भी कर सकेंगे.
Credit: ITG
कस्टमर्स को जॉब शीट दी जाएगी, जिससे वो रिपेयरिंग के काम को ट्रैक कर पाएंगे और काम पूरा होने पर उसकी जानकारी मिल जाएगी.
Credit: ITG
ये सर्विस शुरुआत में सिर्फ वारंटी वाले प्रोडक्ट्स के लिए होगी. कंपनी का कहना है कि भारत में उसके 200 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं.
Credit: ITG