अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी यानी आज राम लला विराजेंगे. इसके लिए तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है. कई लोग इसको लेकर उत्साहित भी हैं. इसी उत्साह का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं.
दरअसल, हैदाराबाद पुलिस के साइबर विंग ने एक वॉर्निंग जारी की है. ऑनलाइन की दुनिया में मैलिकुलस (खतरनाक) लिंक सर्कुलेट हो रहा है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
इस लिंक को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसपर क्लिक करके अयोध्या राम की लाइव फोटो देख सकेंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा.
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े-बडे़ उद्योगपति और फिल्मी सितारों शामिल होने जा रहे हैं. इस मौके पर बहुत से लोग लाइव ब्रॉडकास्टिंग देखना चाहते हैं.
इसके लिए बहुत से लोग इंटरनेट पर How to Live Ram tample आदि सर्च करके, लाइव ब्राडकास्टिंग देखना चाहते हैं. हाल ही में कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं, जिसें वह गूगल सर्चिंग के बाद साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए.
साइबर क्रिमिनल्स आपको राम मंदिर के लिए डोनेशन का मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद एक लिंक की मदद से वे आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.
22 जनवरी के आसपास, आपके स्मार्टफोन पर एक मैसेज आ सकता है, जिसमें एक लिंक होगा. स्कैमर्स द्वारा प्रोवाइड कराए गए इस लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक हो सकता है.
स्कैमर्स इस खतरनाक लिंक की मदद से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे, लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड आदि चुरा सकते हैं. इसके बाद बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.
अयोध्या में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 10 हजार से अधिक CCTV कैमरा, AI बेस्ट कैमरा टेक्नोलॉजी और ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया है.