रेलवे टेक्निशियन निकला असली BGMI का बड़ा फैन, पुराने सामान से बना दी बग्गी 

8 Aug 2025

Photo: BGMI

Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने अब एक नए कैंपेन की शुरुआती की है. इसमें वह अपने फैन्स की असली कहानी को सभी के सामने लेकर आए हैं.  

BGMI का नया कैंपेन 

Photo: BGMI

इस कैंपेन का असली मकसद भारतीय फैंन्स के अंदर गेमिंग की असली भावना और उसके सपनों को जिंदा रखना है. BGMI की तरफ से करण कर्गवाल का सफर बताया गया है.

फैन्स के सपनो को उड़ान 

Photo: BGMI

BGMI की तरफ से बताया गया है कि करण कर्गवाल, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में रहते हैं. वे रेलवे में टेक्निशियन का काम करते हैं. उन्होंने आइकॉनिक BGMI Buggy को बनाकर सभी को हैरान कर दिया. 

कार के डिजाइन का यूज किया  

Photo: BGMI

करण ने सीमित संसाधानों के बावजूद अपने घर की छत पर ही आइकॉनिक BGMI Buggy को बनाया है. यह एक फुल साइज कार के जैसी ही है.

घर की छत पर बनाई बग्गी 

Photo: BGMI

करण ने इस कार के अंदर जंग लगा लोहा, पुरानी बाइक का इंजन, कुछ वेल्डिंग टूल्स और फोन का यूज किया. कई हफ्तों की मेहनत के बाद उन्होंने इस आइकॉनिक BGMI Buggy को तैयार किया है.

पुराने सामान का किया यूज 

Photo: AI Generated

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि करण के पास ना तो इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ली और न ही कोई डिजाइन कोर्स किया है. इसके बावजूद उन्होंने आइकॉनिक BGMI Buggy को बना दिया. 

इंजीनियरिंग का कोर्स नहीं किया 

Photo: AI Generated

करण का BGMI को लेकर  जुनून था. इसके बाद उन्होंने अपने मजबूत इरादों के सहारे इस कार को बना डाला. फोटो में आप इस कार को देख सकते हैं.

BGMI को लेकर जुनून

Photo: AI Generated

करण कर्गवाल ने बताया कि वह अपने दफ्तर का काम खत्म करने के बाद BGMI खेलते थे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह मोबाइल गेम उनको BGMI की कार को असली रूप में बनाने की हिम्मत देगा. 

ड्यूटी के बाद बनाते थे डिजाइन 

Photo: AI Generated

करण की इंस्टाग्राम रील्स जब वायरल हुईं तो 2,20,000 से अधिक फॉलोअर्स ने उनके काम को सलाम किया है. इसके बाद उन्हें हिम्मत मिली और आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

Instagram Reels वायरल 

Photo: AI Generated