रेलवे का सुपरऐप RailOne, तत्काल टिकट से PNR चेक तक मिलेंगे ये 10 फीचर्स

02 July 2025

भारतीय रेलवे ने नया ऐप RailOne लॉन्च कर दिया है. ये सुपरऐप है, जिसमें आपको एक जगह पर कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.

लॉन्च किया नया ऐप 

इस ऐप से ही आप रिजर्वेशन वाले, जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट तीनों खरीद सकते हैं. यानी आपको एक ऐप में ही तीनों सुविधाएं मिलेंगी. 

मिलेंगे तीनों टिकट

इसके अलावा आपको ट्रेन सर्च का विकल्प मिलेगा. आप किसी रूट पर या फिर किसी ट्रेन नंबर की मदद से ट्रेन को सर्च कर सकते हैं. 

सर्च कर पाएंगे टिकट 

आप अपना PNR Status भी इस ऐप से ही चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी. 

PNR Status मिलेगा 

किसी ट्रेन में कोच की पोजिशन क्या होगी, आप इस ऐप की मदद से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको ट्रेन को ट्रैक करने का भी विकल्प मिलेगा. 

कोच पोजिशन पता कर पाएंगे 

इससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां पर है और किसी स्टेशन तक उसे पहुंचने में कितना वक्त लगेगा. आप इससे फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं.

फूड ऑर्डर कर पाएंगे 

आपको होम पेज पर ही फूड ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा आप रिफंड के लिए भी यहां से ही फाइल कर सकते हैं. 

रिफंड फाइल कर पाएंगे 

इस ऐप में ही आपको रेल मदद का विकल्प मिलता है. साथ ही आप इस पर ट्रैवल फीडबैक भी दे पाएंगे. ये सभी सर्विसेस आपको एक ऐप पर मिलेंगी.

रेल मदद मिलेगी 

यहां My Booking पर जाकर आप अपनी तमाम बुकिंग के डिटेल्स देख सकते हैं. इसमें आपको R-Wallet भी मिलता है.

My Booking मिलेगा ऑप्शन