26 Feb 2024
रविवार को भारत जोड़ों यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव नजर आए.
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के साथ सेल्फी ली, जिसकी काफी चर्चा भी हुई.
इस दौरान राहुल गांधी के हाथ में एक जबरदस्त स्मार्टफोन दिखा. दरअसल, राहुल गांधी के हाथ में ब्लैक कवर के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर वाला हैंडसेट नजर आया.
कैमरा सेंसर देखकर पता चलता है कि यह Apple iPhone है. इस टाइप का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप iPhone 14 Pro या फिर iPhone 15 Pro सीरीज में दिया है.
हालांकि हम इस बात को कंफर्म नहीं कर सकते हैं कि यह iPhone राहुल गांधी का है या नहीं? यह Apple iPhone है और इमेज से पता चलता है कि यह लेटेस्ट iPhone 15 Pro सीरीज हो सकती है.
अब ऐसे में सवाल आता है कि यह हैंडसेट कितने का है और इसमें ऐसे क्या फीचर्स हैं. आइए एक-एक करके इस iPhone की कीमत जानते हैं.
iPhone 15 Pro सीरीज में दो मॉडल आते हैं, जिनके नाम iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं. दोनों हैंडसेट में मुख्य अंतर डिस्प्ले साइज का है. दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलता है.
iPhone 15 Pro में 6.1 Inch का डिस्प्ले मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट यानी 1TB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 1,84,900 रुपये है.
iPhone 15 Pro Max (256GB) शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 1TB स्टोरेज मिलती है और उसकी कीमत 1,99,900 रुपये है. ये कीमत ऑनलाइन ली हैं.