3 April 2024
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कई लोग उनके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं. क्या आप जानते हैं कि वे कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं?
दरअसल, रविवार को राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही रैली में शामिल हुए थे. यहां आम आदमी पार्टी ने एक रैली का आयोजन किया था, जहां अरविंद केजरीवाल की हिरासत के खिलाफ विपक्ष नेता शामिल हुए थे.
रामलीला मैदान में रैली दौरान के राहुल गांधी स्टेज पर NCP नेता शरद पंवार के पास बैठे नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी के हाथ में एक स्मार्टफोन नजर आया.
Black बैक पैनल के साथ आने वाला फोन देखने में iPhone लग रहा है. संभवतः यह iPhone 15 Pro का टॉप एंड वेरिएंट होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव के साथ एक बार सेल्फी लेते हुए भी नजर आए थे. इस दौरान उनके हाथ में iPhone नजर आया था.
iPhone 15 Pro सीरीज में दो वेरिएंट आते हैं, जिसमें एक iPhone 15 Pro है और दूसरा iPhone 15 Pro Max है. दोनों हैंडसेट में मुख्य अंतर डिस्प्ले साइज का है.
iPhone 15 Pro Max तीन वेरिएंट में आता है. इसमें 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन है. टॉप वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है.
iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. सेकेंडरी और तीसरा कैमरा सेंसर 12-12MP के लेंस है.
iPhone 15 Pro Max में 6.7 inche का स्क्रीन दिया है, जो 1290 x 2796 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ आता है. LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield ग्लास दिया है.