बिजली का बिल कम करने में मदद करेगा ये डिवाइस

सिर्फ 599 रुपये है कीमत

9 June 2023

Aajtak.in

बढ़ती गर्मी ने बिजली का बिल भी बढ़ा दिया है. ऐसे में लोग तमाम तरह से बिल को कंट्रोल करने या फिर कम करने के उपाय खोजते रहते हैं. कई बार इसके चक्कर में लोग अपना नुकसान भी कर बैठते हैं. 

बिल का बवाल

बड़ी ही आसानी से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको इन सब के लिए कोई भी अवैध काम नहीं करना होगा. 

कम कर सकते हैं बिल

हम एक ऐसे डिवाइस की बात कर रहे हैं, जो अच्छी रेटिंग के साथ आता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कई प्रोडक्ट्स लिस्टेड हैं, लेकिन हम एक मोशन सेंसर स्विच की बात कर रहे हैं.

मोशन सेंसर स्विच

अमूमन जब हम अपने कमरे से निकलते हैं, तो लाइट्स ऑफ करना भूल जाते हैं. इसकी वजह से भी बेवजह हमारा बिजली का बिल बढ़ जाता है. 

क्या आप भी करते हैं ये गलती? 

ऐसे में ये मोशन सेंसर स्विच्स हमारे काम को बहुत आसान बना सकते हैं. इसके लिए आपको इन्हें अपने घर की लाइट्स के पास लगाना होगा और लाइट को इससे कनेक्ट करना होगा. 

क्या करना होगा? 

होगा कुछ ऐसा कि जब भी आप इस सेंसर की रेंज में आएंगे, तो लाइट अपने आप ऑन हो जाएगी. वहीं जब आप रेंज से बाहर होंगे, तो लाइट ऑफ हो जाएगी. 

ऑटोमेटिंक ऑन/ऑफ होंगी

ऐसा एक प्रोडक्ट Amazon पर 599 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. ये एक वॉल माउंड डिवाइस है, जिसकी रेंज 9 मीटर तक है. इसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं.

कितनी है कीमत? 

इस सेंसर का यूज आप स्ट्रीट लाइट, गार्डेन लाइट्स, LED लाइट्स और दूसरी जगहों पर कर सकते हैं. इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान है. 

कहां कर सकते हैं यूज

इसमें आपको सेंसर की क्षमता और डिले टाइम को भी एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. आप इसे 10 सेकेंड से 7 मिनट तक एडजस्ट कर सकते हैं. 

'टाइम भी कर सकते हैं सेट