खरीदना है Smart TV, QLED, Mini LED और OLED कौन-सा रहेगा बेस्ट

21 July 2025

Credit: AI Generated

नया टीवी खरीदना है, तो आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिलेंगे. QLED, Mini LED और OLED TV की मार्केट में भरमार है, लेकिन आपके लिए कौन-सा बेस्ट है.

मिलेंगे कई ऑप्शन 

Credit: AI Generated

बेस्ट ऑप्शन चुनने के लिए आपको तीनों ही टेक्नोलॉजी को समझना होगा. बजट और टेक्नोलॉजी को समझने के बाद ही आप बेस्ट ऑप्शन को चुन पाएंगे.

चुनना होगा बेस्ट ऑप्शन 

Credit: AI Generated

QLED एक LED टेक्नोलॉजी है, जिसमें Quantum Dots की परत होती हैं. QD की परत रंगों को और बेहतर बनाती है. इसमें LED बैकलाइट का इस्तेमाल होता है.

QLED में क्या है खास? 

Credit: Samsung

इसमें पिक्चर क्वालिटी और कलरफुल इमेज दिखती है. ये टीवी ज्यादा ब्राइट, लंबी लाइफ के साथ आते हैं. ये टीवी किफायती कीमत पर आते हैं.

कम बजट वालों के लिए ऑप्शन

Credit: Unsplash

वहीं Mini LED भी एक LCD बेस्ड टेक्नोलॉजी ही है. इसमें बहुत-सी छोटी LED का इस्तेमाल होता है. इसमें आपको कलर्स ज्यादा बेहतर दिखेंगे.

Mini LED में क्या होता है खास?

Credit: Unsplash

ये टीवी हाई ब्राइटनेस और अच्छे व्यूइंग एंगल के साथ आता है. ये स्मार्ट टीवी मिड हाई कीमत पर आता है. यानी इसका बजट QLED से ज्यादा होता है.

मिड रेंज बजट के लिए है बेस्ट

Credit: Unsplash

OLED की बात करें, तो इसमें सेल्फ एमिसिव टेक्नोलॉजी होती है. इसका मतलब है कि हर पिक्सल खुद रोशनी करता है. इसमें बैकलाइट की जरूरत नहीं है.

OLED टीवी होती है खास 

Credit: Unsplash

ये टेक्नोलॉजी परफेक्ट ब्लैक कलर ऑफर करता है. इसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बेहतर व्यू एंगल मिलता है. ये टेक्नोलॉजी काफी महंगी होती है.

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे 

Credit: Unsplash

आसान भाषा में कहें, तो QLED सस्ती, Mini LED मिड रेंज में और OLED महंगी स्मार्ट टीवी है. आप अपने बजट के मुताबिक स्मार्ट टीवी चुन सकते हैं.

कौन-सा रहेगा आपके लिए बेस्ट?

Credit: Unsplash