पीवी सिंधु का स्टाइलिश अंदाज 

18 August , 2021 By Shweta Srivastava

बैडमिंटन चैंपियन और ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधु फैशन में भी आगे हैं.

सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि सिंधु का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है. 

ट्रेडिशनल, कैजुअल हो या फिर फॉर्मल सिंधु हर लुक में परफेक्ट लगती हैं.

मनीष मल्होत्रा की व्हाइट एब्रॉइडरी साड़ी में सिंधु काफी एलिगेंट लग रही हैं.

इस पर्पल कलर के गाउन में पीवी सिंधु किसी परी से कम नहीं लग रहीं हैं.

डबल डेनिम आउटफिट में सिंधु का ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.

गाउन सूट और हल्के मेकअप में सिंधु एक्ट्रेसेज को भी टक्कर दे रही हैं.

गोल्डन बॉर्डर वाली इस व्हाइट साड़ी को सिंधु ने गोल्डन नेकलेस और ईयररिंग के साथ कैरी किया है. 

प्लाजो और लेसी क्रॉप टॉप सिंधु पर काफी सूट कर रहा है.

सिंधु को कंफर्टेबल आउटफिट्स पहनना ज्यादा पसंद है.

इस ब्लैक ड्रेस में सिंधु लोगों को फैशन गोल्स दे रही हैं.

सिंधु ने यहां पिंक कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ वन शोल्डर फ्रिल क्रॉप टॉप पहना है.

सिंधु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...