21 July 2025
पुष्पा और पुष्पा-2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में विलेन का किरदार फहाद फासिल ने निभाया था, लोगों ने उनकी की भी काफी तारीफ की थी.
फहाद फासिल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म मॉलीवुड टाइम्स की पूजा में शामिल हुए. इस इवेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें फहाद फासिल के हाथ में अनोखा फोन दिखा है.
फहाद फासिल के हाथ में कीपैड वाला मोबाइल नजर आता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि वह खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दूर रहते हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद फासिल के हाथ में नजर आने वाला कीपैड फोन बहुत ही खास है. यह UK बेस्ड कंपनी Vertu का फोन है.
फहाद फासिल के हाथ में नजर आने वाला Vertu कंपनी का यह फोन Ascent Retro Classic Keypad Phone बताया जा रहा है.
Photo: vertu.com
फहाद फासिल के पास नजर आने वाले फोन की कीमत 11,920 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह 10 लाख रुपये है.
Photo: vertu.com
Vertu के Ascent Retro Classic Keypad Phone को साल 2008 में लॉन्च किया था. मौजूदा समय में यह ब्रांड की वेबसाइट पर आउट ऑफ स्टॉक नजर आ रहा है.
Photo: vertu.com
Vertu के Ascent Retro Classic Keypad Phone को टाइटेनियम से तैयार किया गया है. टाइटेनियम इसे ड्यूरेबल और दूसरे ब्रांड के हैंडसेट से अलग बनाता है.
Photo: vertu.com
Vertu के इस मोबाइल फोन में सफायर क्रिस्टल्स का यूज किया है. साथ ही इसमें लेदर की हाथों से सिलाई गई है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाता है.
Photo: vertu.com