पंजाब के पूर्व DGP हुए साइबर ठगी के शिकार, 2 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट 

9 Sep 2024

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड ने पंजाब के पूर्व DGP को शिकार बनाया है. इस दौरान उनको डिजिटली भी अरेस्ट रखा. साथ ही कई लाख रुपये बैंक खाते से उड़ा लिए.  

पूर्व DGP को बनाया शिकार 

Credit: AI image

साइबर ठग आम लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके झांसे में अक्सर आम लोग फंस जाते हैं, लेकिन DGP को शिकार बनाना एक गंभीर मामला है.

साइबर ठगों के पास कई ट्रिक

Credit: AI image

साइबर ठगों ने पूर्व  DGP को साइबर क्रिमिनल्स ने करीब 2 घंटे तक डिजिटली अरेस्ट रखा है. इस दौरान उन्हें Skyp App डाउनलोड कर कैमरा ऑन करने को कहा. 

2 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

Credit: AI image

साइबर ठगों ने पूर्व  DGP को पार्सल स्कैम से शिकार बनाया है. इस दौरान विक्टिम को बताया जाता है कि आपके नाम से पार्सल है. इसके बाद उसमें ड्रग्स, सिम कार्ड, ATM Card रखने का आरोप लगाया.

पार्सल स्कैम का हुए शिकार 

Credit: AI image

साइबर क्रिमिनल्स ने पूर्व  DGP को कॉल करके बताया कि वह CBI से बोल रहे हैं. आपके पार्सल में ड्रग्स मिला है. इसके बाद जांच का हवाला दिया और डिजिटली अरेस्ट रखा.

फेक CBI ऑफिसर 

Credit: AI image

इसके बाद फेक CBI ऑफिसर ने पूर्व DGP पर अलग-अलग आरोप लगाए. ऐसे में फिर उन्होंने कहा कि वह केस से आपका नाम हटा देंगे और ढाई लाख रुपये देने को कहा.

डराया और धमकाया 

Credit: AI image

साइबर ठगों ने पूर्व  DGP को 2 लाख रुपये का चूना लगाया है.  अक्सर जांच के नाम पर वे बैंक डिटेल्स आदि का एक्सेस ले लेते हैं. 

इतने लाख का चूना 

Credit: AI image

विक्टिम पंजाब के पूर्व DGP है और अभी गुरुग्राम में रहते हैं. इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया केस 

Credit: AI image

साइबर क्रिमिनल्स अलग-अलग तरकीब तैयार करके लोगों को चूना लगाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान कॉल्स और मैसेज आदि पर यकीन ना करें. 

ना करें ये गलती 

Credit: AI image

किसी भी अनजान शख्स के साथ अपनी पर्सनल या बैंक डिटेल्स आदि शेयर ना करें. ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 

बैंक डिटेल्स आदि ना दें 

Credit: AI image