Puneet Superstar को निकालना पड़ा भारी

1 स्टार पर पहुंची Jio Cinema की रेटिंग

1 July 2023

Aajtak.in

प्रकाश कुमार उर्फ Puneet Superstar को बिगबॉस OTT से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद यूजर्स का गुस्सा Jio Cinema पर फूटा है. इस शो को JioCinema पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है. 

BB से हुए बाहर 

पुनीत को निकलाने की वजह से यूजर्स इस ऐप को डिलीट कर रहे हैं और उसे बुरी रेटिंग दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Puneet Superstar ने शुक्रवार को एक लाइव वीडियो किया था. 

यूजर्स कर रहे ऐप डिलीट

इस वीडियो में पुनीत ने अपने फैंस से जियो सिनेमा को डिलीट करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से DM में ऐप डिलीट करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर करने के लिए कहा है.

पुलीत ने ऐसा करने को कहा?

पुनीत सुपरस्टार को बाहर किए जाने के बाद Jio Cinema की रेटिंग कम हुई है. जियो सिनेमा की रेटिंग 1.1 स्टार तक पहुंच गई थी. हालांकि, बाद में इसमें सुधार हुआ है. 

1.1 पर पहुंच गई रेटिंग 

खबर लिखते वक्त Google Play Store पर इसकी रेटिंग 2.9 स्टार हो गई थी. वहीं iOS पर इसकी रेटिंग अभी भी 1.3 स्टार ही बनी हुई है. 

बाद में आया सुधार 

इस बार Big Boss OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. जियो सिनेमा को डिलीट करते हुए और बुरी रेटिंग देते हुए यूजर्स ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर कमेंट भी कर रहे हैं. 

यूजर्स कर रहे कमेंट

बता दें कि JioCinema को कंपनी पिछले कुछ वक्त से काफी ज्यादा प्रमोट कर रही है. कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को दूसरे OTT की तरह ही स्टैबलिश कर दिया है. 

Jio कर रहा प्रमोट 

कंपनी ने Voot कंटेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर मर्ज कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च कर दिया है. JioCinema पर ही इस बार IPL के मैच भी टेलीकास्ट हुए हैं.

Voot कंटेंट भी मिलेंगे 

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर आपको कई कंटेंट्स फ्री मिलते हैं, जबकि कई पेड भी हैं. कंपनी का एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है. इसमें आपको WB के तमाम कंटेंट्स देखने को मिलेंगे.

कितने का है सब्सक्रिप्शन?