150 रुपये कमाने के चक्कर में लगा 13 लाख का चूना,ना करें ये गलती 

 17 Oct 2023

Aajtak.in

इस साल की शुरुआत से ही साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. आज हम हम एक नए स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बढ़ रहे हैं साइबर फ्रॉड 

दरअसल, साइबर फ्रॉड का नया मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक महिला के साथ 13 लाख रुपये का साइबर ठगी हुई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

पुणे की महिला के साथ फ्रॉड 

दरअसल,पुणे में रहने वाले महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. 

एक्स्ट्रा कमाई का चक्कर 

दरअसल, प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला को स्कैमर्स द्वारा पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया, जिसे वह घर रहते हुए आसानी से कर सकती है. 

प्राइवेट कंपनी में करती हैं काम

स्कैमर्स ने बताया कि इस ऑनलाइन जॉब में एक ऑनलाइन टास्क को कंप्लीट करना होगा. इस टास्क में होटल और रेस्टोरेंट पर ऑनलाइन रेटिंग देनी होगी. 

 टास्क कंप्लीट करने को कहा 

स्कैमर्स ने महिला को बताया कि एक ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करने पर 150 रुपये कमाई का लालच दिया. 

150 रुपये कमाई का लालच 

इसके बाद प्रीपेड टास्क नाम का ऑफर बताया और महिला को हाई रिटर्न का लालच दिया. विक्टिम महिला ने इस लालच में 13.74 लाख रुपये का इनवेस्ट कर दिया. 

हाई रिटर्न का लालच 

विक्टिम महिला ने इसके बाद जब अपने रुपयों को प्रोफिट के साथ निकालने की  कोशिश की है, तो वह इसमें असफल रही. स्कैमर्स ने उसे और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने को कहा.

नहीं निकाल सकी रुपये 

इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है, फिर उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट