हेलो मैम, आपका एक पार्सल है..., महिला प्रोफेसर को ऐसे लगाया 8 लाख का चूना 

25 June 2024

साइबर ठगों ने इस बार असिसटेंट प्रोफेसर को शिकार बनाया है, जो कर्नाटक की रहने वाली हैं. उनको 7.9 लाख रुपये का चूना लगाया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

प्रोफेसर को शिकार बनाया

Credit: AI Image

साइबर ठगी की कहानी एक कॉल से शुरू हुई. 22 जून को विक्टिम महिला को एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान कोरियर कंपनी FedEx के कर्मचारी के रूप में बताई. 

ऐसे शुरू हुआ फ्रॉड 

Credit: AI Image

कर्मचारी ने महिला को बताया कि हेलो मैम, आपके नाम से कोरियर है. इसके बाद उसने बताया कि उस पार्सल को पुलिस ने जब्त कर लिया क्योंकि उसमें कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है.

महिला को किया कॉल 

Credit: AI Image

महिला को डराने के लिए बताया गया कि आपके नाम से पार्सल में 5 ईरानी पासपोर्ट, 5 डेबिट कार्ड और कुछ कपड़े मिले हें. इसमें संदिग्ध पदार्थ भी मिला है.

महिला को एसै डराया-धमकाया  

Credit: AI Image

इसके बाद खुद को पार्सल कंपनी का कर्मचारी बताने वाले साइबर ठग ने महिला को बताया मुंबई पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया. जल्द ही वे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.

मुंबई पुलिस कर रही जांच

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को एक दूसरे व्यक्ति का कॉल आता है, जो खुद की पहचान बतौर मुंबई पुलिस ऑफिसर के रूप में बताता है. इसके बाद पूछताछ का हवाला देते हैं. 

फिर आई दूसरी कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद वे महिला से पूछते हैं कि जांच के लिए वे मुंबई आ सकती हैं या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से कनेक्ट हो जाएंगी. महिला ने ऑनलाइन वीडियो का मोड चुना. 

जांच में मांगा सपोर्ट 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को Skype App डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल को जॉइन किया. इसमें सामने बैठे व्यक्ति ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया. 

Skype App डाउनलोड कराया 

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर ठगों ने महिला से वेरिफिकेशन के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड डिटेल्स मांगी. इसके बाद महिला विक्टिम से रुपये मांगे.

ऐसे मांगी बैंक डिटेल्स 

Credit: AI Image

फेक पुलिस ऑफिसर बनकर 7.9 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा. उसने ये रकम पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर मांगी.

ऐसे लूटे 7.9 लाख 

Credit: AI Image