साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल, लेटेस्ट साइबर स्कैम के मामले में एक प्रोफेसर से 42 लाख रुपये लूटे. जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर एक 50 साल के प्रोफेसर को शिकार बनाया. साइबर ठगों ने प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से 42 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, प्रोफेसर को चूना लगाने के लिए स्कैमर्स ने World Gold Council की एक फेक वेबसाइट बनाई. इसके बाद दो लोगों ने खुद को इस काउंसिल का मेंबर बताया. वेबसाइट पर बताया कि उसके दो ज्वैलरी ब्रांड हैं.
स्कैमर्स ने करीना कपूर खान की फोटो का इस्तेमाल किया और उन्हें एंबेसडर के रूप में प्रेजेंट किया. ठगने के लिए वे कई झूठ बोलते गए और कई आकर्षक लालच देते रहे.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने बताया कि संदिग्ध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. आरोपियों ने अपना नाम Fan Annie और Fan Shaoka बताया.
विक्टिम को उन्होंने बताया कि वह सिंगापुर से आए हैं और इंडिया में भारत सरकार और अलग-अलग ज्वैलर्स के साथ काम करना चाहते हैं. ऐसे में प्रोफेसर लालच में आ गए.
इसके लिए उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट (www.lalithai.in) बनाई, जिसे स्कैम के बाद बंद कर दिया. विक्टिम के मुताबिक, उन्हें और अन्य पीड़ितों को आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटी की फोटो का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभिनेत्री की फोटो अलग-अलग शूट्स और ज्वैलरी ब्रांड्स की वेबसाइट से चोरी की थी. इसके बाद उन्होंने फोटो को ऐसे पेश किया, जैसे वो उनकी ब्रांड एंबेसडर हैं.
साइबर क्रिमिनल्स आए दिन अलग-अलग लोगों को शिकार बना रहे हैं. ऐसे में भोले-भाले लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है. ऐसे स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी भी कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें.