26 Jan 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दौरे पर हैं. 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इमैनुएल मैक्रों बतौर चीफ गेस्ट भारत आए हुए हैं. इस मौके पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. खास बात ये है कि इस तस्वीर से उनके फोन का भी खुलासा होता है.
यानी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कौन सा फोन यूज करते हैं. ये इस तस्वीर से साफ हो गया है. उनके हाथ में iPhone 15 Pro Max है.
इमैनुएल मैक्रों के पास iPhone 15 Pro Max का ब्लू टाइटेनियम कलर वेरिएंट मौजूद है. ये स्मार्टफोन तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है.
इसे आप 256GB, 512GB और 1TB के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. भारत में iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है.
हाल फिलहाल में कई नेताओं और सेलिब्रिटीज के पास iPhone 15 Pro Max नजर आया है. इस फोन को यूज करने की एक बड़ी वजह Apple का सिक्योरिटी सिस्टम है.
ऐपल यूजर्स को किसी एंड्रॉयड फोन के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर ऑफर करता है. यही वजह है कि किसी मैलवेयर के अटैक पर iPhone तुरंत यूजर्स को आगाह करता है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तमाम सेलिब्रिटीज इकट्ठा हुए थे. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास भी iPhone ही था.
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के पास भी ये ही फोन है. उनकी भी तस्वीर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त सामने आई थी.