सालभर एक्टिव रहेगा सिम, ये प्लान है दमदार!
दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में BSNL काफी सस्ते प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है.
कंपनी दिवाली के मौके पर दो और प्लान्स लेकर आई है. इससे कस्टमर्स को काफी फायदा मिलेगा.
BSNL ने 1198 रुपये और 439 रुपये का प्लान लॉन्च किया है.
अगर आप एक लॉन्ग टर्म वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहते हैं, तो BSNL के इन रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं. खासकर 1198 रुपये के प्लान का, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है. यानी यूजर्स 365 दिनों तक सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, 300 मिनट्स की कॉलिंग और 30 SMS मिल रहे हैं.
ये सभी टेलीकॉम ऑफर्स एक महीने के लिए हैं और हर महीने रिन्यू होते रहेंगे. यानी आपको पूरे साल में 12 बार ये सभी बेनिफिट्स मिलेंगे.
हर महीने के खत्म होने के साथ ये सभी बेनिफिट्स भी खत्म हो जाएंगे. इन बेनिफिट्स को आप अगले महीने कैरी फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं.
कंपनी दिवाली ऑफर के तहत 439 रुपये का भी प्लान दे रही है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिन यानी 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.