cropped portable washing machine 10

पुरानी बाल्टी को ऐसे बनाएं कपड़े धोने वाली मशीन, लगाना होगा ये सस्ता गैजेट

AT SVG latest 1

30 Dec 2024

portable washing machine 10

उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई लोगों को ठंडे पानी से और हाथ से कपड़े धोने पड़ते हैं.

शुरू हुई कड़ाके की ठंड 

portable washing machine 8

यहां आज आपको एक खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी किसी भी पुरानी बाल्टी को वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट में कंवर्ट कर सकेंगे. 

ये है खास गैजेट 

portable washing machine 1

यहां हम आपको Portable Washing Machine के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्रोडक्ट को किसी भी डिवाइस में आसानी से लगाया जा सकता है. 

ये है प्रोडक्ट का नाम 

portable washing machine 3

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को 1,500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. 

ये है कीमत 

portable washing machine 6

Portable Washing Machine को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon India और Meesho आदि से खरीदा जा सकता है. इन्हें आप स्थानीय मार्केट में भी खोज सकते हैं. 

कहां से मिलेगा? 

portable washing machine 10

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप इसे घर की किसी भी पुरानी बाल्टी के अंदर लगा सकेंगे. इसके बाद उसका आनंद ले सकेंगे.

इस्तेमाल करना आसान 

Portable washing machine

पोर्टेबल होने की वजह से आप इसे घर के किसी हिस्से में या फिर ट्रैवल के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कहीं भी ले जा सकते हैं 

portable washing machine 9

पोर्टेबल वॉशिंग मशीन होने के साथ इसमें बिजली खपत भी कम होती है. ऐसे में यह आपका बिजली का बिल कम रखने में मदद करेगी. 

नहीं लगेगी ज्यादा बिजली 

portable washing machine 1

इसमें मोटर को अच्छे से कवर किया है, जिसकी वजह से ये पानी में डूबने के बाद खराब नहीं होती है और बिजली का झटका भी नहीं मारती है. 

नहीं लगेगा करंट 

portable washing machine 2

बाजार में मौजूद किसी भी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को खरीदने से पहले उसकी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें. बाजार में कई प्रोडक्ट हैं, जिनकी सेफ्टी रेटिंग और गारंटी अलग-अलग है.

हमेशा रखें ध्यान