सेल में सस्ते मिल रहे पोर्टेबल नेक फैन, गर्मी और पसीने से मिलेगी राहत 

5 May 2025

गर्मी की वजह से कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. घर, ऑफिस, कार या बस में तो फैन का सहारा मिल जाता है, लेकिन हर जगह फैन नहीं मिलते हैं. 

गर्मी से परेशान

यहां आज आपको एक पोर्टेबल फैन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस तरह के फैन को आप अपने गले में लटका कर कहीं भी घूम सकते हैं.

जानते हैं पोर्टेबल नेक बैंड फैन

पोर्टेबल फैन के अंदर यूजर्स को 2 फैन मिलते हैं, जिन्हें वे कभी भी ऑन कर सकते हैं. ये आपको गर्मी से राहत दे सकते हैं. 

इनमें होते हैं दो फैन 

पोर्टेबल नेक फैन के अंदर यूजर्स को रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है. ऐसे में इसके अंदर बार-बार बैटरी खरीदकर लगाने की जरूरत नहीं है.  

रिचार्ज करने की सुविधा 

Amazon, Flipkart, Meesho समेत स्थानीय बाजार से भी इन प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है. 

यहां से खरीदें

Neck Fan या कहें कि पोर्टेबल नेक फैन को बाजार से 200-500 रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है. 

ये है कीमत 

पोर्टेबल नेक फैन के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन नेकबैंड जैसा होता है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर लोग गाना सुनने में करते हैं. इसे गले में डालकर यूज करना होता है. 

नेकबैंड जैसा डिजाइन 

पोर्टेबल नेक फैन बैंड के अंदर स्पीड को लेकर 2-3 मोड्स हो सकते हैं. इन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं. 

फैन स्पीड मोड

पोर्टेबल नेक बैंड फैन की वजह से आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह एकदम सुरक्षित है. 

कोई खतरा नहीं 

Credit: Amazon