किचन में मिलेगी AC जैसी हवा, घर ले आएं ये प्रोडक्ट, कीमत 500 से शुरू 

07  May 2004

गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर लोग घर या कमरे में कूलर या AC आदि लगाते हैं. इसके बावजूद कई लोगों को किचन में भारी गर्मी का सामना करना पड़ता है. 

कई लोग चलाते हैं AC और कूलर 

आज आपको एक ऐसे खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको किचन में भी AC जैसी हवा का आनंद मिलेगा. 

पाइये AC जैसी हवा

दरअसल, यहां बात कर रहे हैं Portable Neck Fan की. इसकी मदद से आप किचन में काम करते वक्त गर्मी से राहत पा सकते हैं. 

पोर्टेबल नेकबैंड खरीदें 

Portable Neck Fan को Amazon, Fllipkart, Meesho और स्थानीय मार्केट से भी खरीदा जा सकता है. 

कहां से खरीदें? 

Portable Neck Fan को जब हमने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सर्च किया, तो वह 500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इस Portable Neck Fan को खरीदा जा सकता है. 

क्या है कीमत? 

Portable Neck Fan के अंदर यूजर्स को स्पीड मैंटेन करने का ऑप्शन मिलता है. कई नेकबैंड में 3 स्पीड मोड्स मिल सकते हैं. 

फैन स्पीड के कई मोड 

Portable Neck Fan को वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह गर्मी से राहत देने का काम करेगा. 

वर्कआउट में भी यूजफुल 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्टेड Portable Neck Fan में  4000mAh की बैटरी दी है. यह एक रिचार्जेबल बैटरी है.

मिलेगी 4000mAh की बैटरी 

Portable Neck Fan  को बाजार से खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बाजार में कुछ 200-300 रुपये के ऑप्शन भी हैं. हालांकि इनमें फीचर्स कम मिलते हैं. 

कई सस्ते प्रोडक्ट भी