कम पावर में करेगी काम
बड़ी-बड़ी इमारतों या फिर किसी के बड़े घर आदि में आपने लिफ्ट लगी देखी होगी. लेकिन आज हम एक खास पोर्टेबल Lift के बारे में बताने जा रहे हैं.
Portable Lift बनाने वाली कंपनी का नाम Pneumatic Vacuum Elevator है. अमेरिकी बेस्ड यह कंपनी भारत मे भी सर्विस दे रही है.
स्टैंडर्ड लिफ्ट एक चैन और मोटर के सहारे ऊपर व नीचे जाती हैं.पोर्टेबल लिफ्ट एयर वैक्यूम पर काम करती है.
वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह एक लो मैंटेनेंस लिफ्ट है. इसमें चेन और अन्य ल्यूब्रिकेंट आदि का खर्च नहीं आता है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह लिफ्ट तीन कैपिसिटी में आती है. इसमें एक सिंगल व्यक्ति के लिए, दूसरी 2 व्यक्ति और तीसरा 3 लोगों के लिए है.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस लिफ्ट को 2-3 दिन में फिट किया जा सकता है. इसे घर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है.
यह लिफ्ट पूरी तरह ट्रांस्पेरेंट है. इसे घर के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है और इसमें 360 डिग्री व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा.
पोर्टेबल लिफ्ट के डोर को मैनुअली ओपेन और क्लोज करना होगा. ऐसे में इसके अंदर फंसने की गुंजाइस बहुत ही रहती है.
Portable Lift की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है. हालांकि कुछ यूट्यूब वीडियो में इस तरह की लिफ्ट की कीमत अलग-अलग बताई है.
Pneumatic Vacuum Elevator नाम का यह ब्रांड भारत के कई शहरों में सर्विस दे रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर कई शहरों के नाम लिस्टेड हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में दे रहा सर्विस.