सिर्फ 200 रुपये खर्च कर

पुराने फोन में पाएं लाख रुपये वाले मोबाइल का फीचर

12 July 2023

Aajtak.in

मौजूदा समय में तकनीक बहुत तेजी से बदल रही हैं, जिसमें शायद फोन की टेक्नोलॉजी सबसे आगे हो सकती है. दरअसल, हर साल मोबाइल में नई-नई तकनीक शामिल हो रही हैं.

तेजी से करवट बदलती तकनीक 

एक आम यूजर्स के लिए हर 6 महीने के बाद एक नया फोन खरीदना संभव नहीं है. इसलिए आज एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जल्दी नहीं बदल सकते फोन 

महंगे स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ दमदार कैमरा सेटअप और लेंस मिलते हैं. प्रीमियम फोन से दमदार क्वालिटी के फोटो और बेहतर फोकस वाली फोटो मिलती हैं. 

महंगे फोन में दमदार कैमरा 

दरअसल, आज पोर्टेबल लेंस के बारे में बताने जा रहे हैं. इन लेंस की शुरुआती कीमत 200 रुपये है, जिन्हें Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं. 

घर ले आएं पोर्टेबल लेंस 

पोर्टेबल लेंस की खूबियों की बात करें तो इसमें यूजर्स को ऑप्टिकल जूम, वाइड एंगल, फिश आई फीचर और बेहतर फोकसिंग का फीचर मिलेगा.

पोर्टेबल लेंस की खूबी 

पोर्टेबल लेंस इस्तेमाल करना आसान है. दरअसल, ये एक क्लिप के साथ आते हैं, जिसकी मदद से इसे कैमरा लेंस पर फिट किया जा सकता है. 

इस्तेमाल करना है आसान 

ये पोर्टेबल लेंस Samsung, Oneplus, Realme, Redmi समेत सभी एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट करता है. यह iPhone को भी सपोर्ट करता है. 

एंड्रॉयड और IOS सपोर्ट 

ऐसा नहीं है कि ये पोर्टेबल लेंस सिर्फ सस्ती कीमत में आते हैं. दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ लेंस ऐसे हैं, जिनकी कीमत 8000 रुपये तक है. ये महंगे लेंस प्रोफेशनल तौर पर इस्तेमाल होते हैं. 

सिर्फ सस्ते ही नहीं 

इस पोर्टेबल लेंस के लिए किसी भी एक्स्ट्रा ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है. यह मौजूदा कैमरा लेंस के साथ एक एक्सटेंशन टूल का काम करता है. 

एक्सट्रा ऐप की भी जरूरत नहीं 

किसी भी पोर्टेबल लेंस को खरीदने से पहले उसकी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. यह ईकॉमर्स के अलावा ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है. 

डिटेल्स जरूर पढ़ लें