2 Dec 2024
Credit: Instagram
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को गर्म पानी की जरूरत होती है.
Credit: AI
आज आपको एक ऐसे खास गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen
इस वॉटर हीटर गीजर के लिए कहीं ड्रिलिंग या दीवार पर तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है.
Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen
दरअसल, आप घर में इंस्टेंट पोर्टेबल वॉटर हीटर गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं.
Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen
इसके लिए किसी तरह की ड्रिलिंग या तोड़फोड़ की जरूरत नहीं है. इसे आप घर के किसी भी कोने में टांग सकते हैं.
Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen
इसमें दो पाइप आते हैं, जिसमें एक इनपुट के लिए है और दूसरा पाइप आउटपुट के लिए है.
Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen
घर की किसी भी टोटी में इसे आसानी से लगाया जा सकता है. इसके बाद गर्म पानी का फायदा उठाया जा सकता है.
Credit: AI Image
बाजार में कई पोर्टेबल इंस्टेंट गीजर के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में इंस्टैंट गीजर के कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगी. इनकी शुरुआती कीमत 1,100 रुपये है.
Credit: AI Image