ना तोड़फोड़, ना कोई ड्रिल, घर के किसी भी कोने में लटका दें ये गीजर

2 Dec 2024

Credit: Instagram

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को गर्म पानी की जरूरत होती है. 

कई लोग करते हैं पानी गर्म 

Credit: AI 

आज आपको एक ऐसे खास गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये है पोर्टेबल गीजर 

Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen

इस वॉटर हीटर गीजर के लिए कहीं ड्रिलिंग या दीवार पर तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है. 

नहीं होगी कोई तोड़फोड़

Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen

दरअसल, आप घर में इंस्टेंट पोर्टेबल वॉटर हीटर गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं.

कहीं भी लगाएं

Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen

इसके लिए किसी तरह की ड्रिलिंग या तोड़फोड़ की जरूरत नहीं है. इसे आप घर के किसी भी कोने में टांग सकते हैं. 

कोई तोड़फोड़ नहीं होगी 

Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen

इसमें दो पाइप आते हैं, जिसमें एक इनपुट के लिए है और दूसरा पाइप आउटपुट के लिए है. 

इस्तेमाल करना बहुत आसान 

Credit: Insta/@delhi_food_shaukeen

घर की किसी भी टोटी में इसे आसानी से लगाया जा सकता है. इसके बाद गर्म पानी का फायदा उठाया जा सकता है.

किसी भी टोटी में हो जाएंगे फिट 

Credit: AI Image

बाजार में कई पोर्टेबल इंस्टेंट गीजर के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीदें? 

Credit: AI Image

ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में इंस्टैंट गीजर के कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगी. इनकी शुरुआती कीमत 1,100 रुपये है. 

क्या है कीमत? 

Credit: AI Image