मिनी जनरेटर से चार्ज होगा फोन
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. पर्सनल काम से लेकर ऑफिस वर्क तक में मोबाइल का यूज़ होता है. यह अगर स्विच ऑफ हो जाता है तो परेशानी हो सकती है. आज खास मिनी जनरेटर के बारे मे बताने जा रहे हैं.
मोबाइल को स्विच ऑफ होने से बचाने के लिए यूजर्स हमेशा अपने साथ चार्जर, पावर बैंक आदि रखते हैं. पावर बैंक को चार्ज करना अपने आप में एक काम है, अगर यह चार्ज ना हो तो उसका कोई यूज़ नहीं.
आज हम आपको एक ऐसे खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे स्मार्टफोन, TWS, Eerbuds आदि को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
दरअसल, Amazon पर ELECTROPRIME Portable Outdoor Crank Hand Rotate USB-Charger मौजूद है. यह एक मिनी जनरेटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
मिनी जनरेटर की तरह दिखने वाले इस प्रोडक्ट को हाथ से घुमाना पड़ता है, जिसके बाद एनर्जी जनरेट होती है. USB के माध्यम से कनेक्ट करके इससे मोबाइल, TWS और Earbuds आदि चार्ज कर सकते हैं.
Amazon पर लिस्टेड इस प्रोडक्ट की मदद से मोबाइल और अन्य प्रोडक्ट को रियल टाइम चार्जिंग मिलती है. पावर जनरेट को इंडिकेट करने के लिए LED बल्ब दिया है.
Amazon पर लिस्टेड ELECTROPRIME Portable Outdoor Crank Hand Rotate USB-Charger की कीमत 1690 रुपये है. अन्य डिवाइस की तरह इस पर EMI आदि का ऑप्शन है.
इस मिनी जनरेटर की मदद से एंड्रॉयड से लेकर आईफोन तक को चार्ज किया जा सकेगा. दरअसल, लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज में USB Type C पोर्ट मिलता है.
ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. उसके बाद ही प्रोसेस में आगे बढ़ें.