31 May 2024
गर्मी लगातार कहर बरपा रही है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में लोग राहत पाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं.
मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो कम कीमत पर आपको गर्मी में थोड़ी राहत दिला सकते हैं. ऐसे ही एक प्रोडक्ट की हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे.
हम बात कर रहे हैं Mini Fan या पोर्टेबल फैन की. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो इस कैटेगरी में आते हैं.
हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स बेहद खास हैं, जिन्हें आप अपने फोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन्हें आप सिर्फ स्मार्टफोन से ही नहीं बल्कि लैपटॉप या फिर पावरबैंक से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. ये पंखे टाइप-सी पिन के साथ आते हैं.
इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट में इन्हें प्लग-इन करना होगा. ऐसा करते ही फैन ऑटोमेटिक चलने लगेगा.
Mini Fan की कीमत लगभग 50 रुपये से शुरू होती है. आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये अलग-अलग कीमत पर मिल जाएंगे.
मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी आते हैं, जिन्हें आप चार्ज भी कर सकते हैं. हालांकि, चार्जेबल फैन्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.
इसके लिए यूजर्स को 500 रुपये से ज्यादा तक खर्च करने होते हैं. हालांकि, Mini Fan एक बेहतर ऑप्शन हैं, जिसे आप इमरजेंसी में पर्सनल यूज में ला पाएंगे.