सर्दियों में अपने आप गर्म होगा बोतल का पानी, इतने रुपये है कीमत

25 Dec 2023

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई शहरों में कोरोना के भी कुछ केस सामने आए हैं. इस दौरान बहुत से लोग अपनी सेफ्टी के लिए गर्म पानी पीना शुरू कर देते हैं. 

ऑटोमैटिक गर्म होगा पानी

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो इस मौसम में गर्म पानी पीते हैं, लेकिन ऑफिस की भागदौड़ में ऐसा नहीं कर पाते हैं. 

कई लोगों को होती है मुश्किल 

तो आज हम आपको एक खास पानी की बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें  पानी ऑटोमैटिक गर्म हो जाएगा. 

ये है खास बोतल 

इस तरह की पानी की बोतल सेफ होती हैं, जिन्हें आप ट्रैवल के दौरान आसानी से यूज़ कर सकते हैं. बस या फिर ट्रेन आदि के सफर में ले जा सकते हैं.

ट्रैवल में ले जा सकते हैं 

दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईकॉमर्स Amazon, Flipkart और अन्य प्लेटफॉर्म पर आसानी से पोर्टेबल इलेक्ट्रिक वॉट बॉटल खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीदें? 

दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस तरह की बोतल की कीमत 2 हजार रुपये के आसपास होती है. 

क्या है कीमत? 

दरअसल, पोर्टेबल इलेक्ट्रिक वॉटर बॉटल एक डिटेचेबल केबल के साथ आती है. जब भी आपको कहीं बिजली का सॉकेट मिले, तो वहां बोतल का पानी गर्म कर लें. 

कैसे करें यूज़ ? 

दरअसल, इस तरह की बोतल एक खास तकनीक और स्टैंडर्ड पर तैयार की जाती हैं. इसकी मदद से इनके अंदर मौजूद पानी और अन्य लिक्विट आइटम लंबे समय तक गर्म रहता है. 

देर तक गर्म रहता है पानी 

दरअसल, इस तरह की इलेक्ट्रिक वॉटर बोटल में बिना दूध की चाय, ग्रीन टी और कॉफी आदि को बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है. 

बना सकते हैं कॉफी और चाय