घर और ऑफिस के लिए बेस्ट है पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर, कीमत फ्रिज से भी कम 

9 May 2024

घरों में फ्रिज आदि तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऑफिस आदि में लगे पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर पर ध्यान दिया है, जो काफी यूजफुल होते हैं. 

पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर 

पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर फ्रिज पानी को इंस्टैंट ठंडा कर देता है. इसमें हॉट वॉटर और नॉर्मल वॉटर का भी ऑप्शन मिलता है. यह घर और ऑफिस के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट बन सकता है.

पानी को इंस्टैंड ठंडा करता है

Portable Cold Water Dispenser नाम से बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं. यहां छोटे और बड़े साइज में कई प्रोडक्ट हैं. आप इन्हें छोटी से जगह पर भी रख सकते हैं.

कई साइज में मौजूद 

Portable Cold Water Dispenser एक फ्रिज की कीमत की तुलना में काफी सस्ता मिल जाता है. बाजार में कई टेबल टॉप वॉटर डिस्पेंसर है, जो 5 हजार रुपये में मिल जाते हैं.

क्या है कीमत?

पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart, Meesho और स्थानीय मार्केट से भी खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें? 

पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. अगर आप गर्म पानी नहीं चाहते हैं, तो इसमें पीछे की तरफ एक बटन दिया है, जिसे ऑफ कर सकते हैं.

इस्तेमाल करना आसान 

पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर में ऊपर की तरफ पानी की बोतल लगानी होती है, जो 20 लीटर की होती है. इसके बाद यह डिस्पेंसर ऑटोमैटिक काम करता है. 

लगानी होती है बोतल 

फ्रिज में पानी जल्दी ठंडा करने के लिए अक्सर लोग पानी की बोलत को फ्रीजर में रख देते हैं. कई बार वह पानी जम जाता है. पोर्टेबल वॉटर डिस्पेंसर में पानी 15-25 डिग्री के बीच ही ठंडा रहता है. 

ये पानी को जमाता नहीं है 

घर में मौजूद बच्चे वॉटर डिस्पेंसर के पानी को बरबाद ना करें, उसके लिए चाइल्ड लॉक का भी फीचर दिया जाता है. हमें ये फीचर कुछ डिस्पेंसर में नजर आया. 

मिलता है चाइल्ड लॉक