14 May 2024
आपने मार्केट में कई तरह के AC और कूलर देखने होंगे. क्या आपने पहनने वाला AC या कूलर देखा है. शायद ही आपको ऐसे प्रोडक्ट्स देखने को मिले.
हालांकि, मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो पोर्टेबल और वियरेबल कूलर हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Neck Fan है. इसे आप अपने गले में पहन सकते हैं.
मार्केट में आपको नेक फैन या नेक एयर कूलर के कई विकल्प मिल जाएंगे. अगर आप एक बेहतरीन नेक एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम रेंज में जाना होगा.
Gaitir ब्रांड का Neck Air Conditioner आपको Amazon पर मिल जाएगा. इस प्रोडक्ट की कीमत 10,835 रुपये है, जो काफी प्रीमियम है.
कंपनी का दावा है कि इस एयर कंडीशनर में डुअल स्ट्रक्चर कूलिंग प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. इससे 14 डिग्री सेल्सियस तक कूलिंग का अनुभव होगा.
आप तीन अलग-अलग लेवल पर कूलिंग को एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें एक LCD डिस्प्ले मिलता है, जिस पर आपको मोड्स की जानकारी मिलेगी.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि आप इसे 20 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो Northfan का नेक एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4,564 रुपये है.
इसमें भी आपको तीन लेवल की कूलिंग एडजस्टमेंट, चार्जिंग और कई घंटों की कूलिंग लाइफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.