11 May 2024
गर्मी से राहत के लिए लोग एयर कूलर से लेकर एयर कंडीशनर तक इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, AC के साथ एक बड़ी चुनौती उसे इंस्टॉल करना होता है.
आप विंडो AC लें या फिर स्प्लिट AC दोनों ही परिस्थिति में आपको थोड़ी तोड़-फोड़ करनी पड़ती है. इतना ही नहीं आपको इन्हें एक जगह पर इंस्टॉल करना होता है.
इसका मलतब है कि जिस AC को आपने हॉल में इंस्टॉल किया है, उसे आप अपने रूम में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
अगर आप रेंट पर रहते हैं, तो तोड़फोड़ करवाना और भी मुश्किल हो जाता है. इन सभी परेशानियों से निजात मार्केट में मौजूद एक प्रोडक्ट दिला सकता है.
हम बात कर रहे हैं पोर्टेलब AC यानी एयर कंडीशनर की. ये मार्केट में मिलन वाला कोई गिमिक प्रोडक्ट नहीं है. बल्कि असली AC है.
आपको Voltas, Lloyd और Blue Star तीनों ही ब्रांड्स में Portable AC मिल जाएंगे. हालांकि, तीनों की कीमत में काफी अंतर है.
Blue Star का 1 टन क्षमता वाला फिक्स्ड स्पिड पोर्टेबल AC 36,770 रुपये में आता है. आपको सिर्फ इसका एग्जॉस्ट पाइप बाहर निकालना होगा.
दूसरा प्रोडक्ट Lloyd का 1.0 टन क्षमता वाला AC है. इसकी कीमत 39,890 रुपये है. इसे भी आप आसानी से कहीं भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे आखिर में Voltas 241 CZMM 2 TON Slimline AC आता है. इसकी कीमत 72,999 रुपये है. ये सभी प्रोडक्ट्स नॉर्मल AC के मुकाबले महंगे हैं.